Ways to Treat a Toothache: ये पांच प्रकार के दर्द करते है दांतो परेशान, आइये जानते कैसे इनसे छुटकारा पाए

Dant dard ke gharelu nuskhe: यूँ तो अनेक प्रकार के कारण होते है दांत में दर्द होने के परन्तु हाइजीन की कोताही, नियमबद्ध सफाई न करना, कैविटी, संक्रमण, पोषण की कोताही और कई बार दांतो के निर्बल होने के कारण भी दर्द दांतो को परेशान करता है 



Tothache Home Remedies : भोजन को काटने एवं चबाने में दांतो का बहुत अहम् किरदार होता है परन्तु दर्द दांत (Daant dard ka ilaaj) में होना आम बात है, लेकिन कभी-कभी ये मुश्किल (Daant me dard) और दर्द अत्यधिक हो जाता है, कई दफा तो ये दर्द (Daant) सेहन-शीलता से बाहर होता है ऐसी स्थिति में डेंटिस्ट के पास जाना मनुष्य की मजबूरी हो जाती है यूँ तो अनेक प्रकार के कारण होते है दांत में दर्द होने के परन्तु हाइजीन की कोताही, नियमबद्ध सफाई न करना, कैविटी (Cavity), संक्रमण, पोषण की कोताही और कई बार दांतो के निर्बल होने के कारण भी दर्द दांतो को परेशान करता है 

Dant dard ke gharelu nuskhe: अगर बात करे दांत के दर्द की तो दांत का दर्द सदैव एक जैसा नहीं होता है, ये अलग-अलग प्रकार का हो सकता है आइये आज बात करते है दांत में होने वाले पांच प्रकार के दर्द की, जो मनुष्य को परेशान करते है 


दांतो में दर्द इन कारणों से हो सकता है  (Toothache can be due to these reasons) 

1. दर्द जबड़े के पीछे का (Pain behind jaw)

कई ऐसे लोग होते है जो दांतो के अंतिम हिस्से यानी जबड़े के हिस्से में बेतहाशा दर्द महसूस करते है यह दर्द निरंतर बना रहता है, और इस कारण जबड़े में सूजन भी आ जाती है, यह अक्ल दाढ़ निकलने के कारण भी हो सकता है अन्यथा कई दफा पिछले दांत घिसने के कारण भी जबड़े में दर्द उत्पन्न होने लगता है, और ज्यादा दर्द बढ़ने पर ये चेहरे के पीछे फैलने लगता है 

2. खाना खाते वक़्त होने वाला दांत का दर्द (Toothache while eating)

अगर आपको भोजन कुतरते या चबाते वक़्त दांत में दर्द महसूस होता है तो इसका कारण आपके दांत में कैविटी या फिर दांत का टूटना इसकी वजह हो सकती है, कई बार चोट के या भिड़त के कारण आपके दांत में टूटन आ जाती है, इसके कारण उसकी जड़े बाहर आ जाती है और कुछ चबाने या छिलने पर दांत में दर्द महसूस होता है

3. दांत में रह-रह कर दर्द उठना (Intermittent toothache) 

अगर रह-रह कर आपके दांत में दर्द हो रहा है, तो आप समझ जाइये की यह कैविटी यानी संक्रमण के कारण हो रहा है, कैविटी आहिस्ता-आहिस्ता अपना असर दिखाती है, इसी कारणवश यह दर्द आपके दांत में रह-रह कर उठता है, और बाद में लगातार होने लगता है, कई दफा आपके मसूड़े के कमजोर होने के कारण भी यह दर्द आपके दांत में ठहर-ठहर कर उठता है और इस अवस्था में कुछ खाने या चबाने पर आपके मसूड़ों से खून बहने लगता है और साथ ही आपके दांत में दर्द भी होने लगता है 

4. दर्द के साथ सनसनी (Sensation with pain)

अगर आपके दांतो में ठंडा एवं गर्म लग रहा है और ठन्डे और गर्म का सेवन करने पर आपके दांत में सनसनी सी हो रही है तो इसे टीथ सेंसेशन कहते है इसके होने का कारण दांत का घिसना, कैविटी, संक्रमण इत्यादि होते है, अन्यथा कई दफा दांतो की सर्जरी या स्केलिंग यानी दांतो की सफाई के दौरान भी दांत अत्यंत संवेदनशील हो जाते है इस कारण दांतो में सनसनी (Sensation) होने लगती है 

5. निरंतर दांतो में दर्द बने रहना (Persistent toothache)

अगर आपके दांतो की जड़े कमजोर हो गई है या जर्जर हो गई है तो आपके दांतो में निरंतर दर्द बना रहेगा, इसके लिए आपको रूट कनाल प्रोसेस (Root canal procedure) करवानी पड़ती है, अगर जड़े बाहर आ जाती है या संक्रमण (Infection) हो जाता है तो आपके दांतो में काफी तेज एवं निरंतर दर्द बना रहेगा, यह दर्द कई दफा सहनशीलता के पार होता है, और इससे अन्य दांतो में भी संक्रमण फैलने का खतरा सदैव बना रहता है 

दांत के दर्द को किस प्रकार मैनेज करे  (How to Get Rid of a Toothache)

    • दांत के नीचे लौंग (Clove) रखे ताकि आपको दांत के दर्द से आराम मिल सके
    • प्याज एक बेहतरीन एंटी बैक्टीरियल फूड है, दर्द वाले स्थान पर आपको प्याज़ का रस रुई में लेकर उस दर्द वाले स्थान पर लगा लेना है और साथ ही अगर कच्ची प्याज़ (Onion) आप चबाते है तो उससे भी आपको दर्द में राहत मिलेगी 
    • आपको नियमित रूप से कच्चे लहसुन को चबाना चाहिए क्योकि लहसुन (Garlic) आपके दांतो की फंगस, संक्रमण एवं बैक्टीरिया से रक्षा करता है 
    • आपको नमक, हल्दी, सरसो के तेल से अपने दांतो की नियमित रूप से मसाज करनी चाहिए इससे आपको मसूड़ों के कमजोर होने के कारण दांतो में होने वाले दर्द से निजात मिलेगी