घर की सुख-शांति बनाये रखने के लिए सूर्यास्त के वक़्त करे ये जरुरी कार्य, अन्यथा यह कार्य करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आप बना रहेगा

Sunset vastu : सूर्यास्त से जुड़ी कुछ प्रथाएं है जिन्हे मानने से आपकी ज़िन्दगी में माता लक्ष्मी की असीम कृपा आप पर बानी रहेगी तो आइये जानते सूर्यास्त के वक़्त क्या-क्या कार्य करने चाहिए



Sunset vastu tips : लोग अपने घर की सुख-शांति के लिए अनेक-अनेक प्रकार के कार्य करते है प्राप्तकाल एवं संध्या काल के वक़्त पूजा आराधना करते है, ताकि सकारात्मक ऊर्जा का निवास सदैव आपके घर में रहे, अन्यथा दिन का आरम्भ लोग सूर्य को जल अर्पित करके करते है यह कार्य करने से आपका सूर्य मजबूत होता है और साथ ही कुंडली में बीमारियों से आपका शरीर भी बचा रहता है, सूर्यास्त से जुड़ी कुछ प्रथाएं है जिन्हे मानने से आपकी ज़िन्दगी में माता लक्ष्मी की असीम कृपा आप पर बानी रहेगी तो आइये जानते सूर्यास्त के वक़्त क्या-क्या कार्य करने चाहिए

क्या करे सूर्यास्त के वक़्त 

  • सूर्यास्त के वक़्त घर में कभी भी अँधेरा न रखे, ऐसा करने से लक्ष्मी माँ रुष्ट हो जाती है, सूर्यास्त के वक़्त घर के मुख्य द्वार एवं मंदिर में दिए अवश्य प्रज्वल्लित करे, सूर्यास्त के वक़्त निद्रा नहीं लेनी चाहिए, इससे दरिद्रता घर में प्रवेश करती है 
  • अरुणोदय को प्रणाम करते है साथ ही आपको सूर्यास्त को भी प्रणाम करना चाहिए, ऐसा कार्य करना बहुत अच्छा माना जाता है ऐसा कार्य करने से घर में सुख एवं शांति सदैव बानी रहती है अगर आप सूर्यास्त के वक़्त कही से घर लौट रहे है तो घर खाली हाथ न जाए
  • सूर्यास्त के वक़्त सदैव अपने पूर्वजो को नमस्कार करे, अपने पूर्वजो की तस्वीर के सम्मुख दीपक प्रज्वल्लित करे, यह कार्य करने से पितरो का आशीर्वाद उन पर सदैव बना रहेगा, परेशानीओ से छुटकारा मिलेगा, सूर्यास्त के बाद स्नान न करे 
  • कभी सूर्यास्त के बाद नाख़ून नहीं काटने चाहिए, इससे दुःख का निवास आपके घर में होता है, आपको पता होना चाहिए की ज्योतिष शास्त्र में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार का दिन संयोजित किया गया है, इससे आपके जीवन में सुख एवं शांति सदैव बानी रहती है, ऐसा करने से जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है, नाख़ून काटने के लिए सही दिन का चयन करे