Garuda Purana: कष्ट एवं पीड़ा से रखना चाहते है दूरी, तो करे विशिष्ट कर्म, आमरण जीवन तक होगी सुख की प्राप्ति

कोई मनुष्य अगर अपने जीवन में प्रतिदिन गाय माता की सेवा करता है तो उसके पुण्य के खाते में वृदि होती है 

Garuda Purana Auspicious Things: विष्णु पुराण का ही एक भाग गरुड़ पुराण है गरुड़ पुराण में पक्षियों के नरेश एवं भगवान विष्णु के बीच कथोपकथन है, गरुड़ पुराण के दूसरे खंड में देखा जाए तो इसमें मृत्यु से जुड़े मुद्दे, विशेषकर मनुष्य का आखिरी संस्कार अंतिम संस्कार एवं पुनर्जन्म के तत्वमीमांसा मुतअल्लिक है, जब आपके किसी परिवार के जान की देहांत होता है, तो उसके मरण पर गरुड़ पुराण का पाठ कराया जाता है। कहते है इससे प्राणो को कैवल्य प्राप्त होता है और आत्मा लौकिक संसार से मोह का त्यजन करके मृत्यु लोक की और प्रस्थान करती है, कई जटिल बातो का भी ज़िक्र गरुड़ पुराण में मिलता है, अगर आप भी गरुड़ पुराण की बातो का निष्पादन करेंगे तो शायद आपको जीवन में कभी किसी संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा, अगर मानव एक खुशहाल जीवन की कामना करता है तो उसे रोजाना कुछ विशिष्ट कार्य करने चाहिए, क्योकि इन कार्यो को करने वाले मनुष्यो को ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है, आइये जानते है वे कोनसे कार्य है जिन्हे मनुष्य करके जीवन को सुखी बना सकता है


  • कोई मनुष्य अगर अपने जीवन में प्रतिदिन गाय माता की सेवा करता है तो उसके पुण्य के खाते में वृदि होती है 
  • गरुड़ पुराण के मुताबिक अगर आप किसी निर्धन या कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसे भोजन की आवश्यकता हो उसे भोजन अवश्य कराये इससे आपके पुण्य में वृदि होती है एवं लक्ष्मी माता की कृपा आप पर बनती है और परिवार में सुख-समृदि आती है
  • गरुड़ पुराण के अनुसार हरेक व्यक्ति को अपने कुलदेव एवं पितरो की की पूजा अवश्य करनी चाहिए, जिससे उनकी कृपा आप पर सदैव बनी रहे, अगर आप अपने कुलदेवता एवं पितरो की पूजा करते है तो आप पर कोई संकट नहीं आता है और उनका आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहता है
  • गरुड़ पुराण एवं शास्त्रों के अनुसार घर में बनने वाली प्रथम रोटी गाय माता को खिलानी चाहिए और आखिर की रोटी कुत्ते को ऐसा करने से आपको पुण्य मिलता है और मछली को आटे की गोली, पक्षिओ को दाना-पानी, चीटीओ को चीनी और आटा खिलाना चाहिए गरुड़ पुराण के अनुसार जो मनुष्य पशु पक्षी की सेवा करता है उसको जीवन में ऐश्वर्ये और सुख - समृदि की कमी नहीं होती