Sea salt: माता लक्ष्मी किस प्रकार समुद्री नमक के उपाए से होंगी प्रसन्न और कैसे परेशानिया भी होंगी दूर आइये जानते है समुद्री नमक के लाभकारी उपाए

क्या आप जानते हो की नमक जो की अगर आपके खाने में न हो तो कैसे आपका मज़ा किरकिरा हो जाता है उसी प्रकार क्या आप जानते है की नमक कैसे आपके जीवन की समस्याओं को भी दूर कर सकता है चलिए जानते की समुद्री नमक का कोनसा उपाए आपके लिए लाभकारी होगा 


Samudri Namak ke Gharelu aur Labhkari Upay: नमक हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है, विश्व का कोई भी व्यंजन नमक बिना पूरा नहीं हो सकता नमक के अनेको उपयोग होते है परन्तु नमक के कुछ पहलु अआप जानते नहीं होंगे, नमक हमारी सेहत के लिए अच्छा भी होता अगर मात्रानुसार खाया जाए तो परन्तु अगर ज्यादा सेवन करोगे तो यह नुकसानदेह भी हो सकता है, वास्तु शास्त्र के अनुसार समुद्री नमक मनुष्य के जीवन में कष्ट भी कम करता है और ऐश्वर्ये भी प्रदान करता है, और आर्थिक कष्ट से भी निजात मिलती है इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास आपके घर में होता है, आइये जानते है समुद्री नमक से होने वाले लाभ 
  • अपनाये ये उपाए जिनसे माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सके 
आप माता लक्ष्मी को अगर प्रसन्न करना चाहते है तो अपनी तिजोरी में लाल रंग के वस्त्र में समुद्री नमक के साथ रख दे और जब यह नमक समाप्त होने पर आये तो नमक और रखते रहे नमक जल में तो घुलता ही है अन्यथा ये हवा में भी घुलता है आप ये उपाए अवश्य करे माता लक्ष्मी की कृपा पर बनेगी और माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न रहेगी
  • घर में वाद-विवाद एवं गृह-क्लेश को दूर करने के लिए अपनाये से उपाए
अपने घर में गृह-क्लेश को ख़त्म करने के लिए नमक को पानी में मिला कर उस पानी का घर में छिड़काव करे, क्योकि इससे घर में सुख-समृदि बढ़ेगी और नकारात्मक ऊर्जा का विनाश होगा 
  • अपनाये ये उपाए ताकि बीमारिया दूर हो सके 
अगर आप बीमारीओं से निजात चाहते हो तो अपने घर के गुसलखाने में एक कांच की कटोरी में समुद्री नमक का पाउडर भरकर रख दे और हर सप्ताह ये कार्य करते रहे आपको अवश्य बीमारीओं से निजात मिलेगी 
  • ऋण से निजात पाने के लिए अपनाये ये उपाए 
ऋण से निजात पाना चाहते है और आर्थिक तंगी को भी दूर करना चाहते हो तो इतवार के दिन पोछा नमक डालकर लगाए आपको ऋण की समस्या से निजात मिल जायेगी 
  • अपनाये ये उपाए जिससे आपको मिलेगी बुरी नजर से मुक्ति 
अगर आपके किसी परिजन को या किसी बच्चे को नजर लग जाती है तो आप सप्ताह में एक दफा जल में नमक दालकर उसे नहलाए अन्यथा एक गिलास में जल लेकर उसमे नमक डालकर जिस व्यक्ति या बच्चे को नजर लगी है उसके सर पर से सात बार घुमाये, नजर दोष से निजात मिलेगी