मंगलवार को किस भगवान् की पूजा अर्चना होती है आइये जानते है...

 मंगलवार का दिन भगवान् हनुमान को समर्पित है क्योकि माना जाता है इस दिन भगवान् हनुमान का जन्म हुआ था 


हिन्दू धर्म के अनुसार हर दिन किसी न किसी भगवान् को समर्पित है जैसे सोमवार का दिन भगवान् शिव जी को समर्पित है और सोमवार को महादेव की उपासना की जाती है उसी प्रकार मंगलवार का दिन भगवान् हनुमान को समर्पित है मंगलवार के दिन बजरंग बली की उपासना करने से मनुष्य को हर प्रकार के सांसारिक कष्ट से मुक्ति मिलती है चाहे वे पारिवारिक समस्या हो या फिर शारीरिक, पढाई में मन नहीं लगता हो व्यापार में लाभ न हो रहा हो बिगड़े कार्य भी अवश्य पूर्ण होने हनुमान जी की मंगलवार के दिन उपासना करने से और उनकी असीम कृपा आप पर बानी रहेगी 

मंगलवार को बजरंग बली की पूजा क्यों होती है, Why Hanuman ji is worshiped on Tuesday

हिन्दू मान्यतानुसार मंगल के दिन ही बजरंग बली का जन्म हुआ था इस कारण ये दिन भगवान् हनुमान को समर्पित है और इस दिन हनुमान चालीसा का और सुन्दरकाण्ड का पाठ करना अच्छा होता है और इससे बजरंग बली की असीम कृपा आप पर होती है 

कुछ इस प्रकार करे मंगलवार के दिन हनुमान जी की उपासना, Worship like this on Tuesday

मंगलवार के दिन सबसे पहले उठकर स्नान कर ले, अब साफ़-सुथरे कपड़े पहन ल।  और फिर हनुमान जी को फल, फूल चढ़ाये।  बजरंग बली लाल एवं पीले रंग पुष्प बहुत प्रिय है, इसी लिए इस रंग के पुष्प मंगलवार के दिन चढाने आवश्यक हो जाते है, पुष्प के साथ-साथ केसरी नंदन को सिंदूर और वस्त्र चढ़ाकर प्रसाद अर्पित करे, और ‘ऊॅं श्री हनुमंते नम:' इस मंत्र का जाप करे