Nail cutting: जाने वो दिन कौनसा है जिस दिन नाख़ून काटने से बदल जायेगी आपकी तक़दीर

Dharmik news: आपको कौनसे दिन नाख़ून काटने चाहिए आज हम आपको बताएँगे, क्योकि आपके जीवन पर इसका कैसा प्रभाव पड़ेगा


Nail cutting tips : नाख़ून वैसे तो मृत कोशिकाओं से बने होते है फिर भी यह आपके हाथो की सुंदरता में चार चाँद लगा देते है, आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नाख़ून बहुत मायने रखती है, धार्मिक रूप से भी नाख़ून (nail kab katein) को लेकर कुछ मान्यताएं है, और इस लेख में हम आपको बताएँगे की आपको कौनसे दिन नाख़ून काटने चाहिए आज हम आपको बताएँगे, क्योकि आपके जीवन पर इसका कैसा प्रभाव पड़ेगा

शुभ दिन नाखून काटने के लिए |  shubh din Nakhoon katne ke liye

  • नाख़ून काटने का संबंध ज्योतिष शास्त्रनुसार ( Astrology ) शनि देव से होता है इसलिए नाख़ून को साफ़ रखना अहम् होता है वर्ना शनि देव रुष्ट हो जाते है इसलिए आपको नाख़ून काटने के लिए सही प्रावधानों का इस्तेमाल करना चाहिए नहीं तो दरिदरता आने का दर मंडराता रहता है 

  • शनिवार, बृहस्पतिवार, मंगलवार को नाख़ून नहीं काटने चाहिए, इस दिन नाख़ून काटने से आपको काफी बुरे परिणामो का का सामना करना पड़ता है और इसके अलावा आपको विवाह एवं धन से जुडी समस्याओ का भी सामना करना पड़ता है, चतुर्दशी तिथि और अमावस्या को भी नाख़ून न काटे 

  • हम अक्सर देखते ही की कुछ लोग शाम के वक़्त भी नाख़ून काट लेते है, परन्तु आपको सूर्यास्त के बाद नाख़ून नहीं काटने चाहिए क्योकि इससे दुःख व् क्लेश आपके घर में वास करने लगते है, अगर आपको नाख़ून काटने है है तो रविवार, शुक्रवार, बुधवार, सोमवार के दिन नाख़ून काटे इन्हे ज्योतिष शास्त्र में भी शुभ बताया गया है, इससे आपके जीवन में सुख-शान्ति आपके घर में वास करने लगती है और एक बात का और ध्यान रखे की आप अगर बताये गए दिनों में नाख़ून काट रहे है तो तब भी दिन के वक़्त ही नाख़ून काटे, सूर्यास्त के वक़्त नहीं।